अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रायपुर में 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज रेडक्रास सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी कर ली जाए। प्रत्येक नगरीय निकाय, जनपद, तहसील, ऐतिहासिक, सार्वजनिक, धार्मिक महत्व के स्थल, अमृत सरोवर तथा अन्य निर्धारित स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इसमें स्कूल के बच्चों के साथ एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट, जनप्रतिनिधि तथा आमजन भी शामिल होंगे।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की थीम “योग: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” पर आधारित है । जिसके अंतर्गत राज्य जिला जनपद नगर मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन किया जाएगा। आयोजक संस्था शासकीय निजी एवं अन्य व्यक्तिगत रूप से योग करने वाले व्यक्ति को आयुष विभाग के पोर्टल https://yoga.ayush.gov.in पर पंजीयन किया जाना है।

कलेक्टर डॉ सिंह ने समय सीमा के बैठक में अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरण के निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिट एंड रन प्रकरण में राजस्व और पुलिस विभाग को समन्वय कर निराकरण करने निर्देशित किया।

 

See also  भिलाई में विशाल भगवा ध्वज लहराया गया