अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। प्रदेश में कोरोना के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी में सामान्य इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण हल्का बुखार, सर्दी-खांसी या गले में खराश पाए गए हैं। यही वजह है कि किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है और मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। कोरोना पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है। साथ ही उनके निवास क्षेत्रों में स्वास्थ्य दल भेजकर सर्वेक्षण किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आवश्यक जांच कराने, समय पर सैंपल परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश भर में अस्पतालों में कोरोना की रोकथाम और उपचार की व्यवस्था को देखने के लिए गुरुवार को मॉकड्रिल की गई थी। सभी जिलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। सभी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कालेज से जुड़े अस्पतालों को निर्देश दिए गए। होम क्वारंटाइन में 41 पीड़ित हैं। रायपुर में सर्वाधिक 31 मरीज मिले हैं।





