अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वत: 53 लाख के लेन-देन का खुलासा।

रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज रिश्वतकांड : मोबाइल सर्विलांस में हुआ 53 लाख रुपए के लेन-देन का खुलासा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SRIMSR) की मान्यता के लिए रिश्वतखोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में 53 लाख रुपए के लेन-देन के साथ जांच दल के गठन से पहले ही सदस्यों के फ्लाइट टिकट बनाने का भी जिक्र है.

सीबीआई ने रिश्वतकांड में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च से जुड़े रविशंकर महाराज, संजय शुक्ला, डॉ.अतिन कुंडू के अलावा मेयूर रावल समेत 10 अन्य लोगों का मोबाइल सर्विलांस में लिया था. इसमें सामने आई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) में यूजी-पीजी बोर्ड के गठन से पहले ही सभी सदस्यों के फ्लाइट टिकट बनाये गए थे.

बता दें कि सीबीआई की जांच के बाद इस वर्ष दाखिला बंद कर दिया गया है. कॉलेज को इस वर्ष “जीरो ईयर” घोषित किया गया है, और अब इसमें नए छात्रों का दाखिला नहीं हो सकेगा. इस मामले में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के सदस्यों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

See also  रायपुर के समता कॉलोनी में रास गरबा की मची धूम