Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी इस वक्त महाराष्ट्र में जहां, उनको एनसीपी और शिवसेना के उद्धव गुट का समर्थन मिल रहा है। इस बीच गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिलने का कोई भरोसा नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे दो बड़ी समस्याएं दिखाई देती हैं, वो यह है कि युवाओं को नौकरी मिलने का भरोसा नहीं है और किसानों को कहीं से समर्थन नहीं मिलता है। तीसरा आपस में जुड़ा हुआ है लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भुगतान कर रहे हैं, क्योंकि सरकारी स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बंद हो रहे हैं, तो पैसा कहां जा रहा है?