अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

राहुल गांधी के खिलाफ FIR, सब बदले की राजनीति हैं : दीपक बैज

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर । कांग्रेस के सीनियर लीडर और विपक्ष के नमा राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि ऐसे एफआईआर वहीं दर्ज कराए जा रहे हैं, जहां जहां भाजपा की सरकार है।

छग में भाजपा की सरकार है इसलिए यहां भी एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल को मारने की धमकी दी जा रही है। उनकी जीभ काटने की धमकी दी जाती है, लेकिन धमकी देने वालों पर एफआईआर नहीं होता है। यह सब बदले की राजनीति हैं। हम इसका विरोध करते हैं। हम इसकी लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कल कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर कहा कि कवर्धा में पुलिस की बर्बरता हद पार कर गई है। पुलिस अभिरक्षा में जिस बेरहमी से मारा गया है, वह खौफनाक है। पूरा गांव डरा, सहमा है। दूसरी तरफ रायपुर में हर दिन चाकूबाजी में जान जा रही है। इसके खिलाफ में बंद का आह्वान किया गया है। इस पर आज राज्यपाल से भी मुलाकात का वक्त मांगा गया है। कांग्रेस इसकी लड़ाई लड़ती रहेगी।

See also  चौंकाने वाला खुलासा! दूध से ज्यादा फायदेमंद है बियर पीना! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान...