अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

रिश्तों का खून: मोबाइल रिचार्ज के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पत्थलगांव। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। यहां लगातार हत्या और चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पत्थलगांव में बेटे ने अपनी ही पिता की हत्या कर दी है और अपनी सौतेली मां के साथ भी मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अब आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, घटना रघुनाथपुर पंचायत के छुरीपहरी गांव का है। दरअसल, युवक अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पैसा मांगा था। पैसा नहीं मिलने से युवक नाराज था। जिसके बाद कुल्हाड़ी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और अपनी सौतेली मां के साथ भी मारपीट की। पत्थलगांव घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

See also  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री रविकांत कौशिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया...