अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश हादसा

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की सिर कटी लाश, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक ने मंगलवार को ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। उस सिर धड़ से अलग हो गया। उसकी पहचान संतोष पटेल (40) के रूप में हुई है, जो कि दोंदेकला का रहने वाला था। उसने सुसाइड नोट लिखा है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के बरबंदा रेलवे फाटक का है। जानकारी के मुताबिक, उसके बेटे समीर पटेल ने 14 अगस्त को मोहल्ले के ही रहने वाले जगन और अर्जुन के खिलाफ थाने में मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई थी। बेटे ने बताया कि, पुरानी बातों को लेकर कुछ युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट की थी।

इसी दौरान बीच बचाव में करने आए दोस्त और पिता संतोष पटेल को चोटें आई थी। बेटे समीर की तरफ से विधानसभा थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद 17 अगस्त को जगन लहरे, विकास लहरे और अर्जुन लहरे ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद समीर पटेल ने फिर से 17 अगस्त को तीनों के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। विधानसभा पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि, सुसाइड नोट और बाकी अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ : पहाड़ी मैना की संख्या बढ़ाने के लिए बनेगा ब्रीडिंग सेंटर