अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

रेलवे ने रद्द की ‘करवा चौथ’ स्पेशल ट्रेन, अब तक सिर्फ दो कपल ने ही खरीदा था टिकट

विवाहित जोड़ों को ध्यान में रखते हुए करवाचौथ पर विशेष ट्रेन सेवा की रेलवे की योजना परवान नहीं चढ़ सकी, क्योंकि केवल दो दंपतियों ने इसका टिकट खरीदा. सूत्रों के अनुसार विशेष ट्रेन ‘द मैजेस्टिक राजस्थान डीलक्स’ में विवाहित जोड़ों के लिए पांच दिन का यात्रा पैकेज ‘ड्रीम हॉलिडे’ रखा गया था. इसके तहत उन्हें राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाता. सूत्रों के अनुसार करवाचौथ स्पेशल में इसके लिए 78 सीट आरक्षित की गई थीं, लेकिन सिर्फ दो दंपतियों ने ही इसका टिकट खरीदा.

अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ विवाहित जोड़ों को ही इसमें यात्रा की इजाजत थी. यहीं नहीं विशेष ट्रेन में उनके लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. इनमें स्नान के लिए विशेष लघु कक्ष और पैरों की मसाज की व्यवस्था शामिल थी. यहीं नहीं आईआरसीटीसी(IRCTC) ने बच्चों के लिए भी विशेष व्यवस्था की थी.

यह ट्रेन भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (आईआरसीटीसी) के प्रचार का हिस्सा थी और यह 14 अक्टूबर को सफदरजंग स्टेशन से रवाना होकर राजस्थान में जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, गड़ीसर झील, मेहरानगढ़ किला, जसवंत थाड़ा, आमेर किला और सिटी पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराती. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सिर्फ दो दंपति ने इसकी बुकिंग की थी इसलिए अच्छा है कि इसे रद्द किया जाए. हम बिना यात्री के ट्रेन नहीं चला सकते’. अधिकारियों ने बताया कि इसके पीछे अधिक किराया वजह हो सकती है. प्रति दंपति इसका किराया एसी वन में 1,02,960 रुपये और एसी टू टीयर में 90,090 रुपये था. उन्होंने बताया कि दोनों दंपतियों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

See also  हनी ट्रैप एमपी : जेल में श्वेता जैन ने अपना खास शौक पूरा करने के लिए जेल प्रशासन के सामने रखी यह डिमांड