अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खाना-खजाना

रेस्टोरेंट जैसे पंजाबी दम आलू बनाइये अपने घर पर।

आवश्यक सामग्री
15 छोटे आलू नमकीन पानी में उबले हुए ,1 बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ, 3 / 4 कप गाढ़ा दही, 1 तेज पत्ता, 1 चुटकी हींग ,1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर ,1 / 4 टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट, 1 टीस्पून सूखे धनिये के बीज, 1 / 2 टीस्पून जीरा ,1 हरी इलायची, दालचीनी का एक छोटा सा टुकड़ा ,4 लौंग, 8 – 10 काजू ,1 / 2 टीस्पून कसूरी मेथी ,1 टीस्पून चीनी , 5 टेबलस्पून तेल, 2 टेबलस्पून बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया ,नमक .
बनाने की विधि
1. उबले हुए आलू को छील कर उनमें कांटे से छेद कर लो ।
2. एक कड़ाही में 2 टेबल स्पून तेल गरम करें ,उस मे उबले हुए आलू डाले और उन्हें मध्यम आंच पर हल्के सुनहरे रंग के होने तक तल ले। उसे एक थाली में निकाल दे
3.सूखे धनिये के बीज , जीरा , इलायची , दालचीनी , लौंग और काजू को मिक्सी में बारीक़ पीस लें ।
4. उसी कड़ाही में 3 टेबल स्पून तेल गरम करे ।
5. एक चुटकी हींग , तेज पत्ता और कटा हुआ प्याज डाले । प्याज को हल्का भूरा होने तक भून ले , उस में लगभग 1 – 2 मिनट का समय लगेगा ।
6. अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 30 सेकंड के लिए भून ले । ।
7. मसाला पाउडर ( तैयार किया हुआ ) डाले और 1 मिनट के लिए भून ले । दही को फेंट ले ।
8. धीरे – धीरे उसे कड़ाई में डाले और कलछी से मिला ले ।
9. हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छे से मिला ले । तेल अलग होना शुरू हो जाये तब तक या 2 – 3 मिनट के लिए उसे कलछी से लगातार चलाते हुए पकाइये ।
10. आलु , कसूरी मेथी , चीनी और नमक डाले । अच्छे से मिला ले और 2 मिनट के लिए कम आंच पर पकने दे ।
11. 3 / 4 कप पानी डालें और मध्यम आंच पर उबालने रखे ।
12. जब यह उबलने लगे तब ग्रेवी को ढककर धीमी आंच पर 3 – 4 मिनट तक या तो ग्रेवी गाढ़ी होने लगे तब तक पकने दे ।
13. गैस बंद कर दे और उसे परोसने के कटोरे में निकाल दे । पंजाबी दम आलू को हरे धनिये से सजाकर गरमा गरम परोसें ।

See also  जब न समझ आए कुछ तो बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल दाल खिचड़ी, खाने में लगेगा बेहद ही स्वादिष्ट