अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश व्यापार

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की एक्सेसरीज का हुआ खुलासा, बना सकते है इस बाइक को और भी बेहतर

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 1.49 – 1.69 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी एक्सेसरीज का व्ही विकल्प उपलब्ध करा रही है, इसमें दो एक्सेसरीज किट व अलग से एक्सेसरीज भी उपलब्ध कराए गये हैं जिसमें एक्सटीरियर से लेकर फीचर्स भी शामिल है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के एक्सेसरीज किट को अर्बन इंस्पिरेशन थीम व सबअर्बन इंस्पिरेशन थीम में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी कीमत 18,160 रुपये रखी गयी है। इन किट्स में ऐसे एक्सेसरीज जोड़े गये है जो इसके लुक को बेहतर बनाते हैं। यह बाइक ऐसे भी बेहद आकर्षक लगती है लेकिन इन एक्सेसरीज के माध्यम से इसक लुक को और भी निखार सकते हैं।

अर्बन किट की बात करें तो इसमें बार एंड मिरर, बैश प्लेट, छोटा फ्लाईस्क्रीन, कुशन व आरामदेह सीट, एलईडी इंडिकेटर, टेलगेट, इंजन क्रैश गार्ड, टेल टाईडी दिया गया है। वहीं सब अर्बन किट में टूरिंग मिरर, सिल्वर सम्प गार्ड, बड़ा इंजन गार्ड, कस्टम ब्लैक सीट, पिलियन बैकरेस्ट व ब्लैक कम्यूटर पैनियर दिया गया है। कहा जा सकता है कि इस किट में लंबी राइड को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

अगर आप पूरी किट नहीं खरीदना चाहते है तो कंपनी कई पार्ट्स को अलग से एक्सेसरीज के रूप में उपलब्ध कराती है। आइये जानते है इनके बारें में-

  • सिल्वर सम्प गार्ड – 3250 रुपये
  • ब्लैक कम्यूटर पैनियर रेल – 2200 रुपये
  • ब्लैक/सिल्वर आयल फिलर कैप – 1050 रुपये
  • ब्लैक टूरिंग मिरर – 6850 रुपये
  • ब्लैक कम्यूटर पैनियर – 2350 रुपये
  • ब्लैक बार एंड मिरर – 6450 रुपये
See also  क्या बिहार में खिसकेगी नीतीश की जमीन या 2024 में बदलेगा गेम, आखिर क्या हैं इस नए उलटफेर के मायने

  • ब्लैक एंड मिरर माउंट – 650 रुपये
  • ब्लैक लार्ज इंजन गार्ड्स – 3300 रुपये
  • ब्लैक पैसेंजर बैकरेस्ट पैड – 1050 रुपये
  • ब्लैक कॉम्पैक्ट इंजन गार्ड्स – 3000 रुपये
  • ब्लैक पैसेंजर बैकरेस्ट माउंट्स – 1750 रुपये
  • ब्लैक एलईडी इंडिकेटर – 4750 रुपये
  • सिल्वर एलईडी इंडिकेटर – 4750 रुपये
  • टिंटेड फ्लाईस्क्रीन – 2350 रुपये
  • ब्लैक वाटर रेसिस्टेंट बाइक कवर – 1100 रुपये
  • नेवी वाटर रेसिस्टेंट बाइक कवर – 1100 रुपये
  • ब्लैक कम्यूटर वाटरप्रूफ इनर बैग – 1150 रुपये
  • ब्लैक कस्टम सीट – 4500 रुपये
  • ब्लैक सिग्नेचर बेंच सीट – 4500 रुपये

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349 सीसी का इंजन दिया गया है जो 20.2 बीएचपी का पॉवर व 27 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 114 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करती है। हंटर 350 का वजन 181 किलोग्राम है जो कि मिटिओर के मुकाबले 10 किग्रा कम व क्लासिक 350 के मुकाबले 14 किग्रा कम है।

इसके ब्रेकिंग की बात करें तो सामने पहिये में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक व पीछे पहिये में 270 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके मेट्रो वैरिएंट में डुअल चैनल एबीएस व रेट्रो सिंगल वैरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। वहीं हंटर 350 में सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स व पीछे ट्विन शॉक दिए गये है।

ड्राइवस्पार्क के विचार:

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे सस्ती मॉडल है जिस वजह से ढेर सारे फीचर्स नहीं मिलते है लेकिन अगर आप इसे बेहतर बनाना चाहते है तो कंपनी ढेर सारे एक्सेसरीज उपलब्ध कराती है ताकि इसे और बेहतर बनाया जा सके।

See also  हार्दिक पटेल ने गुजरातियों से की बीजेपी को वोट देने की अपील, कही ये खास बात