अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

विजयवाड़ा में बैटरी कार से मचा हड़कंप, पुलिसकर्मियों के इस तरह छूटे पसीने

विजयवाड़ा के बेंज सर्कल में बैटरी पर चलने वाली कार ने हडकंप मचा दिया। वाहनों के रूक जाने से बेंज सर्कल के निकट चारों रास्तों पर यातायात बाधित हुआ। इसी समय NTR सर्कल से बंदर रोड होते हुए बेंज सर्कल की ओर बैटरी पर चलने वाली कार भारी वाहनों को किनारा करते हुए आगे जा रही थी।

इस दौरान सर्कल के निकट वाहन सड़क पर खड़े रहे। इसके बावजूद ‘एस’ मोड़ लेते हुए कार आगे बढ़ती चली गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे बढ़ी। अचानक यातायात बाधित करने वाली कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका। कार में ड्राइविंग कर रहे चार वर्षीय बालक को देख कर यातायात पुलिस अचंभित हुई।

बताया जा रहा है कि पी एंड टी कॉलोनी के श्रवण कुमार का बेटा श्रीराम एलकेजी की पढ़ाई कर रहा है। पैर में चोट आने पर श्रीराम मंगलवार को स्कूल नहीं गया। वह घर के आंगन में इलेक्ट्रिक कार में खेलते-खेलते बेंज सर्कल चला गया। वो भारी वाहनों को पार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा।

पुलिस ने उसे रोका और वह जिस दिशा से आया था उसी दिशा में ऑटो में पुलिस ने वापस घर पहुंचाया। इस बीच उसकी दादी उसे ढूंढते हुए वहां पहुंची। दादी को देख बच्चे ने पहचान लिया। पुलिस ने बच्चे की काउंसलिंग की और फिर कभी ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी।

See also  नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली गेट पर जिस सिपाही की कार जली उसने कहा- मैंने आज तक किसी को डंडा भी नहीं मारा...

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *