अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षा

शिक्षक पहुंचे सलाखों के पीछे, बच्चियों के साथ की गंदी हरकत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,बिलासपुर। नाबालिग आठवीं नवमी की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक कमलेश साहू को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

ज्ञात हो कि बिल्हा ब्लॉक के एक मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक कमलेश साहू लंबे समय से आठवीं और नवमी कक्षा में पढऩे वाली कई छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था। इसकी शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई थी। पीडि़त बच्चियों में से एक के परिजन ने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। विभागीय जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा संकुल समन्वयक आशा कंवर और प्रधान पाठक अविनाश तिवारी को भी स्कूल से हटा दिया गया था।

इधर पुलिस ने पोक्सो एक्ट तथा आईपीसी की धारा 354 के तहत अपराध दर्ज करने के बाद शिक्षक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ - 6 महीने में ही हवाई यात्रियों की संख्या 10 लाख पार, इस साल 12 लाख तक पहुंचने का अनुमान...