अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर।सरयूपारीण ब्राम्हण सभा में चल रही राम कथा के षष्टम दिन में आज का प्रसंग रामवन गमन एवं भारत मिलाप साध्वी स्मिता दीदी के मुखार विन्द से बड़े ही मधुर स्वर से संगीत माय प्रस्तुति दी गई, आज के मुख्य यजमान श्री विमलेंद्र तिवारी जी के द्वारा फूल माला व भोग प्रसादी की व्यवस्था की गई, सामाज भवन में काफी लोग महिलाएं व पुरुष उपस्थित होकर कथा का रसपान किया कल सातवे दिन की कथा के साथ समापन व हवन होगा, अतः आप सभी रामकथा प्रेमियों से विनम्र आग्रह है।की कथा में उपस्थित होकर कथा के रसास्वादन का लाभ लेवें..