अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायसेन। सर्व सिद्ध मनोकामना पूर्व संकट मोचन हनुमान मंदिर नबावपुर श्रीराम पुर में श्री रुद्र महायज्ञ और श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर रविवार को सुबह सिद्ध हठीले हनुमान मंदिर गंजबाजार से ढोलनगाड़ों के साथ पूजन आरती के बाद भव्य कलश यात्रा की शुरुआत हुई।कलश यात्रा का व्यापारियों, धर्मप्रेमी जनता द्वारा फूल बरसाकर किया स्वागत।संगीतमयी श्री मद भागवत कथा का वाचन पंडित श्रीराम जी कृष्ण महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा।कथा 18 से 24 मई तक किया जाएगा।रविवार को सुबह निकाली गई डीजे श्रीराम बैंडबाजों ढोलनगाड़ों के बीच निकाली गई शोभायात्रा में साधु संत घोडाबग्घी में विराजित हुए।भागवत कथा का समय रोजाना दोपहर 3 से शाम6 बजे तक रहेगा।शोभायात्रा में महंत भोलेस्वरूप ब्रम्हचारी महाराज यज्ञ कर्ता विशेष रूप से शामिल हुए।इसके अलावा वीरेंद्र सिंह राजपूत बाबा बद्री प्रसाद पाराशर, निरंजन यादव महिलाएं पुरुष युवक शामिल हुए।