अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उत्तर प्रदेश

सड़क पर दौड़ी मौत : अज्ञात वाहन से टकराई पिकअप, गाड़ी काटकर निकाला गया शव

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, अज्ञात वाहन से पिकअप पीछे से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

अज्ञात वाहन से टकराई पिकअप

यह पूरा मामले जिले के मुजावर थाना क्षेत्र का है। जहां, लखनऊ से आगरा जा रही तेज रफ्तार पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई और अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि पिकअप काट कर दोनों शव को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान अयोध्या निवासी रमेश कुमार और बेचूलाल के रूप में हुई है।

See also  मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक से पहले संकट मोचन दरबार पहुंचे CM योगी, शाह समेत कई मुख्यमंत्री होंगे शामिल