अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

सरकारी नौकरी की वैकेंसी न निकलने से परेशान छात्र ने लगाई फांसी

बिलासपुर। सरकारी नौकरी की वैकेंसी न निकलने से परेशान दुर्ग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, 30 वर्षीय राजकुमार साहू पिछले चार साल से दयालबंद, नारियल कोठी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, वह शुक्रवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजकुमार कई दिनों से वैकेंसी न निकलने और परीक्षाओं में असफल होने से परेशान था, कोतवाली पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही।
See also  छत्तीसगढ़ - अवैध धान परिवहन रोकने बड़ी कार्रवाईः अब तक 2438 प्रकरण : 31 हजार 291 टन धान तथा 280 वाहनों की जप्ती...