‘सलमान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, एक्ट्रेसेस का तो भगवान मालिक’, बाबा रामदेव के निशाने पर बॉलीवुड
योग गुरु बाबा रामदेव ने ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड सितारों पर तीखा हमला किया है। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर बाबा रामदेव में ड्रग्स को लेकर आरोप लगाए हैं। बाबा रामदेव ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस पर भी तंज कसा है। बाबा रामदेव शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुए आर्यवीर और वीरांगना सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां बाबा रामदेव में कहा कि फिल्म जगत के बड़े-बड़े सुपरस्टार ड्रग्स लेते हैं। पूरा बॉलीवुड ड्रग्स और नशे के चपेट में है। बाबा रामदेव ने कहा कि सलमान खान ड्रग्स लेता है।
‘सलमान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं…’ बाबा रामदेव ने फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप लगाते हुए सलमान, शाहरुख का उदाहरण दिया। ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा रामदेव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”शाहरुख खान का बेटा (आर्यन खान) ड्रग्स लेने के आरोप में पकड़ा गया था और जेल की हवा खाकर आया है। सलमान भी ड्रग्स लेता है लेकिन आमिर का लेता है या नहीं ये पता नहीं। पूरा बॉलीवुड आज ड्रग्स की चपेट में है।”
‘एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है…’ बाबा रामदेव ने आगे कहा कि एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है। बाबा रामदेव ने कहा, ”न जाने कितने बड़े-बड़े स्टार इसको लेते हैं। एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है। चारों तरफ फिल्म इंडस्ट्री के अंदर ड्रग्स है। बॉलीवुड में ड्रग्स पॉलिटिक्स होती हैं, हमें एक ये संकल्प हमें ये लेना चाहिए कि इस ऋषियों की भूमि को नशा मुक्त करना है।”
नशा मुक्ति आंदोलन चलाने की बाबा रामदेव में कही बात आर्य वीर महा सम्मेलन में हिस्सा मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। सीएम योगी के बाद ठीक उसी जगह पर बाबा रामदेव का सम्मेलन आयोजित किया गया था। मुरादाबाद में बाबा रामदेव ने मंच से शा मुक्ति को लेकर लोगो को जागरूक करते हुए नशा मुक्त होने की अपील की। बाबा रामदेव ने कहा कि हमें समाज को बचाने के लिए नशा मुक्ति का आंदोलन चलाना होगा।
‘हममें से कोई भी बीड़ी, सिगरेट या शराब न पिए…’ बाबा रामदेव ने मंच से अपील करते हुए कहा कि ये हम का फर्ज है कि हम देखें, कि हमारे आसपास कोई भी बीड़ी, सिगरेट या शराब न पिए। इसमें आर्यसमाज ने जो काम किया है और जो कर रहे हैं, उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। अगर पूरा देश नशा मुक्त हो जाएगा तो समझिए महर्षि दयानंद जी का सपना पूरा हो जाएगा। ये कानून से नहीं होगा बल्कि हमें खुद ही इसके लिए कदम उठाने होंगे।’