अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

सस्ती कार खरीदने का अच्छा मौका, 2.25 लाख तक मिल रही छूट…

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है तो आपके पास सस्ती कार-बाइक खरीदने का ये काफी अच्छा मौका है। चौदह दिनों बाद यानि 31 दिसंबर के बाद कार-बाइक कंपनियां वाहनों के दाम में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। कार-बाइक कंपनियों का कहना है कि अभी दिए जाने वाले ऑफर अब तक के सबसे बड़े ऑफर है और ग्राहकों को इसका फायदा उठाना चाहिए।

कार कंपनियों में मारुति सुजुकी, होंडा कार्स, फोर्ड इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स, निसान, रेनाल्ट सहित ऑडी, मर्सीडीज जैसी कंपनियों द्वारा भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है। गौरतलब है कि जनवरी 2020 से कई निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं।

ऐसे में दिसंबर महीने में कार कंपनियां अपने बीएस 4 मॉडलों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इतना ही नहीं, कार कंपनियों के आगे एक लक्ष्य है कि वह अप्रैल 2020 से पहले बीएस4 वाहनों को जल्द से जल्द खाली कर दे। इसी वजह से इन दिनों कार कंपनियां 20 हजार रुपये से 2.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं।

एक अप्रैल 2020 से बीएस6 वाहनों की बिक्री शुरू हो जाएगी और ऐसे में कार कंपनियों का कहना है कि बीएस4 खरीदने के सबसे अच्छा समय यही है। जीके होंडा और जीके फोर्ड के संचालक पुनीत पारवानी ने बताया कि अभी कंपनियां पूरी तरह से बीएस4 स्टॉक को खत्म करने में लगी है और इसके लिए जो डिस्काउंट दिया जा रहा है, वह अब तक का सबसे अधिक डिस्काउंट है। इसी प्रकार दोपहिया कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प, होंडा, बजाज, यामाहा, टीवीएस आदि कंपनियां भी लोएस्ट डाउन पेमेंट और आसान फाइनेंस पर गाड़ी उपलब्ध करा रही है।

See also  इस मंदिर में श्रद्धालु दांत से उठाते है 42 किलो वजनी तलवार, हर साल दशहरे पर होता है हल्दी उत्सव

होंडा में एक लाख से अधिक तो हुंडई में दो लाख तक की छूट-

बताया जा रहा है कि होंडा कारों के विभन्न मॉडलों में एक लाख से अधिक की छूट दी जा रही है। वहीं हुंडई इंडिया की तरफ से 20,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक की छूट है।मारुति सुजुकी की तरफ से 37,000 से 89,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है।टाटा मोटर्स इस साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है और यह अपनी छोटी गाड़ियों पर 77,500 रुपये से लेकर बड़ी गाड़ियों पर 2.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।

एक नजर में-

1. नए साल से बीएस 4 वाहनों का आना करीब बंद हो जाएगी और केवल बीएस 6 वाहन ही रहेंगे।

2. बीएस6 मॉडल की कारें तीन से पांच लाख रुपये तक महंगी होगी

3. बीएस6मॉडल की दोपहिया भी आठ से दस हजार रुपये तक होगी महंगी