अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर : स्कूल नेशनल खेलने गए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ज़मीन पर सोने को मजबूर हो गय है । दरअसल , 9 से 15 दिसम्बर तक दिल्ली में कराते , वेटलिफ्टिंग, और बॉक्सिंग नेशनल होने जा रही है । जिसके लिए छत्तीसगढ़ की टीम दो दिन पहले शनिवार को दिल्ली पहुँच गई । लेकिन आयोजकों ने उन्हें ठहराने की कोई वयवस्था नहीं की थी । जिसके बाद खिलाडियों ने विडियो जारी कर अपना दुःख व्यक्त किया । उन्होंने ने बताया केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोच और मैनेजर भी ज़मीन पर सोने मजबूर थे । यहाँ 11 डिग्री तापमान में हमे टेंट के निचे सुला दिया गया । इसके आलावा हमे कंबल -चादर भी नहीं दी गई । यही वजह से हमारे देश के खिलाड़ी ओलिंपिक जैसे टूर्नामेंट में मैडल नहीं ला पाते ।