अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

सिंधु जल संधि निलंबन से पाकिस्तान में जल संकट

                                      “खरीफ सीजन में पानी की कमी”

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: सिंधु जल संधि निलंबन का असर दिखाई देने लग गया है. पाकिस्तानी किसान खतरे में आ गए हैं. खरीफ सीजन में पानी 21% घटने की आशंका है. मराला में चिनाब नदी के प्रवाह में आई अचानक कमी से चिंता बड़ गई है.

बगलिहार और सलाल बांधों के गेट बंद हैं. पहले चिनाब नदी 25-30 फीट की ऊंचाई पर बहती थी. लेकिन अब इसमें मुश्किल से 1.5-2 फीट पानी बचा है.

 

See also  इलेक्शन कमीशन पर भड़कीं सीएम ममता बनर्जी, बोलीं- ये NRC से भी खतरनाक, चुनाव आयोग नहीं कह सकता…