अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन की बधाई दी. ट्वीटर पर लिखा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.
बता दें कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टीवी जगत की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं और उन्होंने अपने दम पर अपना या पूरा सफर तय किया है. स्मृति ईरानी का जन्मदिन है. और उनका जन्म23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुई है. स्मृति का करियर बेहद कमाल का रहा है और उन्होंने हर मंच पर खुद को परफेक्ट साबित किया है. राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी मॉडलिंग और टेलीविजन की दुनिया में भी काम कर चुकी हैं. स्टार प्लस पर आने वाले एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी के किरदार ने उन्हें घर घर में लोकप्रिय बनाया था. ऐसे में आइए जानते हैं एक्ट्रेस का करियर कैसा रहा है.