अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ शिक्षा

सुबह 7 बजे बांटे प्रश्न पेपर, कॉलेज के कई स्टूडेंट्स परीक्षा देने से चूके

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। हद है, कॉलेज प्रबंधक की लापरवाही से कई स्टूडेंट्स परीक्षा देने से चूक गए, दरअसल टाइम टेबल में परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से निर्धारित है, जिसे देखते हुए परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स अपने समय अनुसार पहुंच जाते है, लेकिन 4 अप्रैल को बड़ी लापरवाही देखने को मिली। एक स्टूडेंट ने बताया कि समय से पहले दुर्गा कॉलेज में सभी को बैठा दिया गया। इतना ही नहीं प्रश्न और उत्तर शीट को बाँट दिए है। जो स्टूडेंट 8 बजे पहुंचे उन सभी को जद्दोहद करनी पड़ी। बहस की नौबत भी आ गई थी। बता दें कि 4 अप्रैल को रविवि द्वारा एमए अंतिम की परीक्षा थी। परीक्षा देने से वंचित रहे स्टूडेंट्स ने दुर्गा कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

 

See also  Pakistan: इमरान खान के करीबी को बीच सड़क पर पीटा, आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया