सुरेश्वर महादेवपीठ के संस्थापक स्वामी राजेश्वरानंद और पुत्र को फ़ोन पर मिली जान से मारने की धमकी
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। खम्हारडीह थाना इलाके कचना स्थित सुरेश्वर महादेवपीठ के सस्थापक और पुत्र को अज्ञात नंबर से मैसेज द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गायत्री नगर निवासी एवं कचना रोड स्थित सुरेश्वर महादेवपीठ के सस्थापक स्वामी राजेश्वरानन्द (राजेश कुमार शर्मा) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें 23 नवम्बर की शाम अज्ञात नंबर से फ़ोन आया फ़ोन न उठाने पर पर मेसेज के द्वारा पिता पुत्र को जान से मारने की धमकी भरे मैसेज आए, इसके बाद प्रार्थी थाने पहुंचे मामले की शिकायत पुलिस से की है।