रायपुर। सावन के आखिरी सोमवार को पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में कावड़ यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा की जानकारी देते हुए राजेश मूणत ने बताया कि मारुति मंगलम से कावड़ यात्रा निकलकर महादेव घाट स्थित हाटकेश्वर नाथ मंदिर तक जाएगी. उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा छत्तीसगढ़ के तरक्की उन्नति के लिए निकाली जाएगी. विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ यात्रा निकाली जाएगी|
वही कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 में जन घोषणा पत्र जारी किया, वह आज भी अधूरे हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के शोषण का पत्र फिर चुनाव को लेकर झुनझुना पकड़ाने की तैयारी में कांग्रेस है. कर्मचारी, किसान, नौजवान, महिलाए सबको ठगने का काम किया है. जनता इनके घोषणा पत्र को जान चुकी है|