अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश

सौरभ चंद्राकर कौन है, जिसने अपनी शादी पर खर्च किए कैश 200 करोड़ रुपये

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर।                                                                                    सौरभ चंद्राकर।महादेवऑनलाइन बुक सट्टेबाजी ऐप के जरिए सट्टा कारोबार चलाने वाला सौरभ चंद्राकर प्रवर्तन निदेशालय के जांच के घेरे में हैं। सौरभ चंद्राकर ने इसी साल शादी की थी और अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये कैश खर्च किए थे। ईडी सौरभ और उसके पार्टनर रवि उत्‍पल के खिलाफ 500 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। सौरभ चंद्राकर ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया का सट्टेबाज किंग बन चुका है, जानिए ये सौरभ कौन है और कैसे बना ‘सट्टाकिंग’?

सौरभ चंद्राकर कौन है

सौरभ चंद्राकर छत्‍तीसगढ़ के भिलाई शहर का रहने वाला है। उसके पिता रमेश चंद्राकर नगर निगम में पंप ऑपरेटर का काम करते थे। सौरभ चंद्राकर जूस की दुकान थी जहां पर वो जूस बेचा करता था। सौरभ की दोस्‍ती टायर चलाने वाले रवि उत्‍पल से थी।

कब और कैसे रखा ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में कदम : 2019 में सौरभ का दोस्‍त रवि उत्‍पल दुबई बुलाना शुरू किया दोनों मिलकर 2019 में ऑन लाइन गेमिंग एप का नया काम शुरू किया। इसके बाद उसने यूएई के शेख और पाकित्‍सानी पार्टनरों के साथ महादेव ऑनलाइन बुक सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Online Book betting app) लांच किया।

बना गया सट्टाबाज किंग
भिलाई जैसे छोटे से शहर से दुबई पहुंचा सौरभ अपने दोस्‍त और पार्टनर उत्‍पल के साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी किया और यूएई में अपना साम्राज्‍य बनाया है। ईडी की रिपोर्ट के अनुसार ये ऑनलाइन सट्टा के मुख्‍य प्रमोटर हैं और दुबई से अपना सट्टेबाजी का कारोबार ऑपरेट कर रहे हैं। चूंकि ये दुबई में है इसलिए स्‍थानीय पुलिस की पकड़ से ये बचे हुए हैं।

शादी पर खर्च किए 200 करोड़ रु कैश, प्राइवेज जेट से बुलाए मेहमान

See also  छत्तीसगढ़ : पहाड़ी मैना की संख्या बढ़ाने के लिए बनेगा ब्रीडिंग सेंटर

सौरभ ने फरवीर 2023 में दुबई में शादी की थी अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये कैश खर्च किए थे। नागपुर में रह रहे अपने परिवार और मेहमानों के लाने ले जाने के लिए सौरभ ने अपनी शादी में प्राइवेट जेट किराए पर बुक किए थे। शादी के फंग्शन में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी लियोनी एक्‍टर टाइगर श्राफ, सिंगर नेहा कक्‍कर, विशाल भारद्वाज समेत कुल 17 बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को बुलाया था। उन पर जमकर पैसा खर्च किया था।

प्रर्वतन निदेशालय ने शुक्रवार को भिलाई के रहने वाले ऑनलाइन सट्टा रैकेट चलाने वाले इन सट्टेबाजों से जुड़े रायपुर, भोपाल, कोलकाता, मुंबई में 39 जगहों पर छापेमारी की है और शुक्रवार को सट्टेबाजों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, सोना और अन्‍य कीमती जब्त की गई हैं।