अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

हाइवा की चपेट में आए प्रोफेसर, बाल-बाल बची जान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम , कोरबा।  मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकटीखार मुख्य मार्ग में राख से भरी तेज रफ़्तार हाइवा ने बाइक से जा रहे कॉलेज प्रोफसर को अपनी चपेट में ले लिया। भगवान् का शुक्र है  की टक्कर के बाद प्रोफसर हाइवा के पहियों के बीच फंस गए और हाइवा चालाक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे के बाद मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने  भारी भीड़ जमा की  और मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे गए और ग्रामीणों से बातचीत कर चक्का जाम को ख़तम  करने का प्रयास किया । सूत्रों के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए बाइक सवार का नाम वेद प्रकाश सोनी है, जो करतला थाना क्षेत्र के सेंदरीपाली नावाडीह के रहने वाले है और मिनी कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

See also  नेशनल हाइवे में 2 बसों की टक्कर, यात्रियों में मची चीखपुकार