अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश विदेश

अंजू ने सीमापार कर नसरुल्‍लाह से किया निकाह, पढ़ें अपडेट

Anju Pakistani Lover Nasrullah Job: पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर और भारतीय सचिन मीणा की प्रेमी कहानी का अभी फैसला नहीं हो पाया था कि इस बीच भारतीय अंजू का पाकिस्‍तानी प्‍यार परवान चढ़ गया और सुर्खियों में आ गया। अपने पा‍किस्‍तानी प्रेमी नसरुल्‍लाह से भारत से पाकिस्‍तान मिलने गई अंजू के अब वहीं पर उससे निकाह कर लिया है। आइए जानते हैं अंजू ने जिस पाकिस्‍तानी नसरुल्‍लाह से निकाह किया है वो क्‍या करता है, कहीं उसकी माली हालत पाकिस्‍तानी सीमा हैदर के भारतीय प्रेमी सचिन मीणा जैसी तो नहीं है?

अंजू निकाह से पहले क्रिश्चियन से बनी मुसलमान, रखा ये नाम

बता दें मध्‍यप्रदेश के ग्वालियर के हिंदू परिवार में जन्‍मीं, उत्‍तर प्रदेश के जालौन में अपने ननिहाल में पली बढ़ी और शादी के बाद राजस्‍थान के भिवाड़ी में बसी दो बच्‍चों की मां अंजू ने पाकिस्‍तान में अपना क्रिश्चियन धर्म बदलकर इस्‍लाम धर्म कबूल कर लिया है। धर्म बदलने के बाद उसने पाकिस्‍तानी नसरुल्‍लाह से निकाह रचाया है ओर नाम बदलकर फातिमा रख लिया है।

पाकिस्‍तान में कोर्ट में की शादी

दो बच्‍चों को भारत में छोडकर पाकिस्‍तान गई अंजू की शादी 2007 में राजस्‍थान के भिवाड़ी के रहने वाले अरविंद मीणा से थी। वहीं अबअंजू और नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वाह की स्थानीय अदालत में सत्र न्यायाधीश के सामने शादी कर ली है।

जानिए कैसे अंजू की पाकिस्‍तानी नसरुल्‍लाह से दोस्‍ती

गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली अंजूअपने पाकिस्‍तानी दोस्‍त से मिलने 21 जुलाई को पाकिस्‍तान चली गई थी। अंजू औार पाकिस्‍तानी नसरुल्‍लाह की दोस्‍ती फेसबुक के जरिए हुई थी और बीते चार से अफेयर चल रहा था। अंजू वाघा बॉर्डर से पाकिस्‍तान ट्यूरिस्‍ट वीजा पर पहले इस्‍लामाबाद और उसके बाद अपने प्रेमी से मिलने छोटे से गांव डीह पहुंची थी।

See also  श्री राम दरबार का भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन, इस दिन होगा मुख्य समारोह

क्‍या वैध तरीके से अंजू गई है पाकिस्‍तान?

भारत में अपने पति से बताया कि वो जयपुर जा रही है और पाकिस्‍तान अपने प्रेमी नसरुल्‍लाह से निकाह करने के लिए चली गई। पासपोर्ट और वीजा के साथ कानूनी तरीके से पाकिस्‍तान के लाहौर के नजदीक एक गांव में अपने प्रेमी के गांव में रह रही अंजू ने अब वहीं पर नसरूल्‍ला से निकाह कर लिया है।

क्‍या करता है अंजू का प्रेमी नसरुल्‍लाह

नसरुल्‍लाह पहले टीचर था और उसके बाद उसने एमआर की नौकरी कर रहा है। पाकिस्‍तान के छोटे से गांव डीह में उसके मां-बाप और भाई बहन समेत पूरा परिवार रहता है। पाकिस्‍तानी अपने प्रेमी से शादी के इरादे से गई अंजू के पास पाकिस्‍तान का 30 दिन का ट्यूरिस्‍ट वीजा है जो 20 अगस्‍त को खत्‍म हो जाएगा।