अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

अग्निपथ योजना के विरोध में गांधी चौक में कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धमतरी। केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में शहर के गांधी चौक में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह किया। इस योजना से मोदी सरकार पर बेरोजगारों को ठगने का आरोप कांग्रेसियों ने लगाया है। अग्निपथ योजना को कांग्रेसियों ने बेरोजगारों के साथ मजाक बताते हुए मोदी सरकार को आड़ेहाथों लिया।

अग्निपथ योजना का विरोध धमतरी जिले में विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह आंदोलन कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना लागू करने की घोषणा अचानक की गई है।

योजना को लागू करने किसी से कोई सलाह मशविरा नहीं हुआ। 17 से 21 वर्ष के युवाओं के लिए चार वर्ष की अवधि के लिए सेना में भर्ती किए जाने अग्निपथ योजना लागू की गई है। चार साल में रिटायर होने वाले युवा आगे क्या करेंगे, इसके पीछे मोदी सरकार की क्या मंशा है। यह स्पष्ट नहीं है। 25 प्रतिशत युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही जा रही है। इसका भी क्या मापदंड है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

 

 

See also  Capricorn Horoscope Today आज का मकर राशिफल 9 जुलाई 2022 : व्‍यापारियों के लिए अच्‍छा है दिन, बड़ी डील हो सकती है फाइनल