अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और नगर निगम टीम ने मिलकर पचपेड़ी नाका से संतोषीनगर ओवरब्रिज तक किए गए अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई करके सड़क को कब्जा मुक्त किया गया। इस कार्रवाई की जद में दुकान के बाहर सामान रखने वाले 35 से अधिक दुकानदार, 15 से अधिक ठेले, खोमचे आए। सभी का सामान जब्त किया गया।

इस दौरान यातायात बाधित कर नो पार्किंग में खड़े वाहन के चालकों को समझाया गया कि नो पार्किंग में वाहन खड़े न करें। दोबारा ऐसी स्थिति होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर की सड़क, फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को लेकर नईदुनिया लगातार अभियान भी चलाता आ रहा है।

दरअसल नया बस स्टैंड भाठागांव में शुरू होने के बाद से यात्री बस शहर के अति व्यस्ततम मार्गो के प्रमुख चौक-चौराहों पर अवैध रूप से नो पार्किंग पर खड़ी हो जाती हैं। वहीं पर यात्रियों को उतारने और बैठाने की वजह से यातायात अव्यवस्थित हो जाता है और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। शनिवार को डीएसपी यातायात सतीश सिंह ठाकुर दलबल के साथ नगर निगम की उड़नदस्ता टीम, परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई।







