अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

अफसरों को डिप्टी सीएम अरुण साव ने जमकर लगाई फटकार, रजिस्टर देखकर भड़के

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भिलाई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को सुशासन तिहार के तहत दुर्ग नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम के विभिन्न कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को कार्यशैली में पारदर्शिता और तत्परता लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने निगम अधिकारियों से चल रहे कार्यों, जनहित योजनाओं की प्रगति और ‘सुशासन तिहार’ के तहत मिल रही जनशिकायतों के समाधान की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। कई विभागीय कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने कार्यालय में रखे अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की और नियमित कर्मचारियों की ऑनलाइन अटेंडेंस की भी जांच की। उन्होंने सीएमओ (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) को अटेंडेंस में लापरवाही के लिए फटकारते हुए कहा कि काम समय पर और ठीक तरीके से पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि नगर निगम की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है और आमजन की शिकायतों का समय पर समाधान ही सरकार की प्राथमिकता है।

 

See also  जिला अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का शुभारंभ आज से