अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश शिक्षा

अब सार्थक ऐप से लगेगी शिक्षकों की हाजिरी, नहीं मार पाएंगे गच्चा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायसेन: सरकारी स्कूलों से अब शिक्षक गच्चा नहीं मार सकेंगे। उन पर सार्थक पोर्टल से निगरानी रखी जाएगी। अब गायब रहने वाले शिक्षकों पर नए सत्र से शिकंजा कसने वाला है। नए शिक्षा सत्र से अब उनकी उपस्थिति ऑनलाइन लगेगी। सार्थक पोर्टल के माध्यम से ई-अटेंडेंस ली जाएगी। इसमें अंगूठे की जगह चेहरा स्कैन करने के बाद ही उपस्थिति मान्य होगी। हालांकि जिले भर के सभी प्राइमरी मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को नई व्यवस्था के तहत दायरे में लाया जाएगा। यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थिति बनाए रखने के लिए उठाया गया है।नई व्यवस्था के तहत स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति बनाए रखने के लिए जिले भर के छह हजार शासकीय शिक्षकों की उपस्थिति अब सार्थक पोर्टल से लगेगी। लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से ही दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत जैसे ही संबंधित शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे तो उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इसी के साथ एप में लगे जीपीएस से लोकेशन भी ट्रेस होगी।

प्रशिक्षक में सीखेंगे तरीका….

जिले में सभी शिक्षकों को सार्थक एप के इस्तेमाल का तरीका बताया जाएगा। इसे लेकर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाना है। डाइट में दस जून के बाद प्रशिक्षण शुरु होंगे। इसे लेकर 100-100 शिक्षकों का ग्रुप बनाया जाएगा। इस दौरान उन्हें सार्थक एप चलाने का तरीका बताया जाएगा।

विरोध कर चुके हैं शिक्षक…..

एम शिक्षा मित्र से उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर ज्यादातर शिक्षक शिक्षिकाओं ने विरोध किया था। हालांकि यह पूरी तरह लागू नहीं हो पाई थी। शिक्षकों का कहना था कि गांवों में नेटवर्क नहीं आता है, इससे वह उपस्थिति नहीं लगा पाते हैं। हालांकि अब इस तरह की कोई समस्या नही आ रही है।

See also  नक्सल प्रभावित गांव एनमेटा में पहली बार प्राथमिक शाला का हुआ श्रीगणेश