महाशिवरात्रि से पहले ही महाकाल भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है, जहां प्रशासन ने गर्भ गृह से भगवान के दर्शन करने के समय में बढ़ोतरी की है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाकालेश्वर मंदिर जाकर महाकालेश्वर प्रशासक एवं अधिकारियों के साथ दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान महाकालेश्वर प्रशासक को निर्देशित किया कि मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को सामान्य श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में जाकर दर्शन के लिए जो समय निर्धारित किया गया है उसमें एक घंटे की वृद्धि की जाए।
कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
निर्देश अनुसार अब उक्त 04 दिवसो में सामान्य दर्शनार्थियों को दोपहर 1:00 से 4:00 बजे के स्थान पर दोपहर 12:30 से 4:30 तक गर्भगृह में जाकर दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने साथ ही प्रशासक को यह निर्देश भी दिए हैं कि अन्य दिवसों में यदि श्रद्धालुओं की संख्या कम होती है तो वे परिस्थिति अनुसार शाम को भी गर्भगृह में प्रवेश देने के लिए तत्काल निर्णय ले सकते हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि दर्शन व्यवस्था में सामान्य दर्शनार्थियों की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाए। समीक्षा के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
प्रोटोकॉल व्यवस्था में हुआ बदलाव
धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकोल दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब वीआईपी को छोड़ अन्य सभी प्रोटोकॉल के माध्यम से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को 250 रुपए का टिकट लेने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं व्यवस्था में बदलाव के बाद अब प्रोटोकॉल टिकट ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसे दर्शनार्थी मंदिर की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकेंगे। उधर, नई व्यवस्था के बाद प्रोटोकॉल के तहत दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है, जिसके चलते आम दर्शनार्थी आसानी से भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं।
महाशिवरात्रि की तैयारियों का सिलसिला
महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है, ऐसे में भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। महाकाल लोग बनने के बाद महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में व्यवस्था की जा रही है। धार्मिक नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व आगामी 18 फरवरी को आयोजित होगा। इस अवसर पर भगवान महाकालेश्वर के सुगम दर्शन श्रद्धालुओं को हो सके, इसके लिये अभी से जिला प्रशासन व श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासन द्वारा तैयारियां करना प्रारम्भ कर दी है।