निरीक्षण के दौरान चिकित्सा आयुक्त ने दिया निर्देश
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर : इलाज एक अतिआवश्यक सेवा है। अम्बेडकर अस्पताल में ऐसे विभाग जहाँ स्टॉफ की तत्काल आवश्यकता है, वहां कर्मचारियोंki शीघ्र भर्ती करें। संविदा भर्ती भी करें। यह निर्देश चिकित्सा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने दिया।
वे शनिवार को अम्बेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, रेडियो डायग्नोसिस विभाग, स्त्री और प्रसूति रोग वार्ड, नियोनेटल केयर यूनिट (नर्सरी) इस प्रकार से अनेक रूम की व्यवस्था को देखा। उन्होंने 700 बिस्तरों के बन रहे नए अस्पताल की जगह का भी जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों में स्थापित मशीनों, मरीजों को दिए जा रहे भोजन के सम्बन्ध में भी जानकारी ली, उन्होंने अस्पताल के किचन का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएम्इ ने सभी डिपार्टमेंट में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टॉफ, टेक्नीशियन तथा फोर्थ ग्रैड के कर्मचारियों की कमी की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल के ऐसे विभाग जहाँ मानव संसाधन की तत्काल आवश्यक है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सविदा नियुक्ति के सम्बन्ध में अस्पताल के अधिकारियो से चर्चा की।