अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

अवैध रुप से शराब बेचने वाला नहर पूल के पास गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मगरलोड। ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाला गिरफ्तार हो गया है, मगरलोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में एक व्यक्ति शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं।

जिस सूचना के आधार पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में रेड कार्यवाही कर अवैध रुप से शराब बेच रहे आरोपी कुंजल कंवर पिता मदन कंवर उम्र 35 वर्ष साकीन रांकाडीह के कब्जे से थैले के अंदर 38 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एम. एल.भरी हुई कीमती 3040/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र. 66/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है

गिरफ्तार आरोपी 
कुंजल कंवर पिता मदन कंवर उम्र 35 वर्ष साकीन रांकाडीह,थाना मगरलोड

 

See also  छत्तीसगढ़ में जनता की जेब में आए 105 करोड़, बाजार मनाएगा दिवाली