अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही, ट्रैक्टर जब्त

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की। बिल्हा तहसील बोदरी के ग्राम पिरैया और नगाड़ाडीह में 17 अलग-अलग स्थानों से 435 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त की गई।

राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने बीती रात छापामारी की। जब्त की गई रेत को सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है। ग्राम पंचायत नगाड़ाडीह में रामलाल रात्रे द्वारा भंडारित 40 ट्रैक्टर रेत भी जब्त कर उप सरपंच को सौंपी गई।

बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि रेत का अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों की पहचान होने पर खनिज विभाग के नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में तहसीलदार बोदरी संदीप साय, नायब तहसीलदार बोदरी ओमप्रकाश चंद्रवंशी और माइनिंग इंस्पेक्टर बिलासपुर राजू यादव शामिल थे।

 

See also  कुल्लू में बड़ा हादसा स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत