अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें 3 जून को अहमदाबाद में आईपीएल-2025 का फाइनल खेलेंगी। दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगी।
5 खिलाडी जो इस फाइनल मुकाबले को किसी भी समय पलटने का माद्दा रखते हैं।
1. विराट कोहली: आरसीबी के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली इतिहास में दबाव भरे मैच में स्कोर करते नजर आए हैं, चाहे टी20 वर्ल्ड कप-2024 का फाइनल ही क्यों ना हो। कोहली इस सीजन अब तक 14 मुकाबलों मे 55.82 की औसत के साथ कुल 614 रन बना चुके हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।
2. श्रेयस अय्यर: पंजाब किंग्स के कप्तान इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने क्वालीफायर-2 में नाबाद 87 रन की पारी खेली है। अय्यर इस सीजन 16 मुकाबलों में 6 अर्धशतक के साथ 54.82 की औसत के साथ कुल 603 रन जड़ चुके हैं।
3. अर्शदीप सिंह: पंजाब किंग्स के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह इस सीजन 16 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 8.79 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
4. जितेश शर्मा: आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भले ही 14 मुकाबलों में 237 रन बनाए, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 33 बॉल में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली है।
5. जोश हेजलवुड: आरसीबी का ये गेंदबाज इस सीजन 11 मुकाबलों में 8.30 की इकॉनमी के साथ 21 शिकार कर चुका है। वह इस वक्त टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। क्वालीफायर-1 में हेजलवुड ने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट लिए थे।