अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

फिल्म

आखिर क्यों रिलीज नहीं हो रहा Pathaan का ट्रेलर? ASK SRK में किंग खान ने दिया ये जवाब

Shah Rukh Khan Pathaan: 25 दिसंबर 2022 के दिन आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के सभी सितारों ने अच्छे से क्रिसमस सेलिब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और साथ ही 15 मिनट का #ASKSRK सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

शाहरुख खान से फैंस ने पूछे सवाल

शाहरुख खान ने फैंस के हर सवाल के जवाब दिए। एक्टर से फैंस ने फिल्म पठान को लेकर कई सवाल किए। किसी ने उनकी बॉडी को लेकर तो किसी ने उनकी क्रिसमस पार्टी को लेकर सवाल किया। हालांकि इन सभी सवालों का किंग खान ने बड़े मजेदार तरीके से जवाब दिया। एक यूजर ने उनसे फिल्म पठान के ट्रेलर को लेकर पूछा।

कब होगा पठान का ट्रेलर रिलीज?

यूजर ने पूछा कि, आखिर आप कब फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं और कितना इंतजार करना होगा? इसका किंग खान ने जवाब दिया ”हाहा… मेरी मर्जी, वो तभी आएगा जब उसे आना होगा’। दूसरे यूजर ने पूछा, ‘आज आप क्या खाए खाने में?’ शाहरुख बोले- ‘दाल चावल.’ तीसरे ने लिखा, ‘आप मेसी के वर्ल्ड कप जीतने के बारे में क्या कहेंगे? क्या आप उनके फैन हैं? इसका किंग खान ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘उनका कौन नहीं है’।

फैंस को दी क्रिसमस की बधाई

इस सेशन में सभी को जवाब देने के बाद शाहरुख खान ने फैंस के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा। उन्होंने लिखा कि, ‘अब मुझे जाना होगा. अबराम मुझे बुला रहा है। आप सभी का धन्यवाद। सभी को नए साल और क्रिसमस की बहुत मुबारकबाद। दुआ है कि आगे आपकी जिंदगी के सबसे बेहतरीन दिन आपको जीने को मिलें’।

See also  'विक्रम' के आगे धीमी पड़ी 'सम्राट पृथ्वीराज' की रफ्तार, बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक का राज बरकरार

फिल्म पठान के दो गाने हुए रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज होने के बाद हाल ही में दो गाने ‘बेशर्म रंग’ और ‘झूमे जो पठान’ रिलीज हुए थे। जिसे अब तक कई करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। फिलहाल फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। शाहरुख खान ने अपनी इस जवाब से संकेत दिए हैं वह जल्द ही फिल्म का ट्रेलर आउट कर सकते हैं।