अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन राजनीति

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छतीसगढ़ में प्रशासनिक तैयारियां शुरू

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। आज संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग और रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा की मौजूदगी में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के अधिकारियों के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक हुई।

इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था, आपराधिक गतिविधियों को रोकने और माओवाद प्रभावित क्षेत्र में संयुक्त अभियानों पर चर्चा की गई। बैठक में रायपुर संभाग के महासमुंद, गरियाबंद और धमतरी जिलों तथा उडी़सा राज्य के कोरापुट, कालाहाण्डी, बलांगीर, मलकानगीरी, नवरंगपुर, बरगड़, नुआपाड़ा जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों सहित संबलपुर रेंज के आईजी और संभागायुक्त भी शामिल हुए।

See also  Colony में बदबू फैलने पर लोगों ने पुलिस को किया इन्फॉर्म, मिली 2 लाशें