अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

आज भारत बंद का आह्वान, छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने जारी किया अलर्ट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है।

जारी पत्र में लिखा है – 20.06.2022 को केन्द्र सरकार के नये सैन्य भर्ती मॉडल ‘अग्निपथ’ के विरोध में भारत बंद का आव्हान किया गया है।

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त पत्र एवं आसूचना के आधार पर प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन करने, विभिन्न शासकीय प्रतिष्ठान एवं रेल्वे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं।

अतएव इस दौरान कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं राज्य नियंत्रण कक्ष, पु.मु., रायपुर को भी अवगत कराया जाये।

See also  छत्तीसगढ़ : पासपोर्ट बनवाने के लिए भूलकर भी इन वेबसाइट पर न जाएं