अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

आज मंगलवार, बजरंगबली की करें पूजा, सारे कष्‍ट हरेंगे हनुमान जी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धर्म- दर्शन। आज मंगलवार है,सनातन धर्म के मानने वालो को आज हनुमान जी की पूजा करना चाहिए। इस पूजा के लिए आप सूर्योदय से पहले ही उठ जाए। इसके बाद नित्यक्रिया और स्नान के बाद स्वच्छ होकर पूजा घर में जाकर सबसे पहले बजरंगबली को प्रणाम करें।

हनुमानजी को चढ़ाएं फूल, सिंदूर, जनेऊ

इसके बाद हनुमानजी को लाल फूल,सिंदूर,वस्त्र,जनेऊ आदि चढ़ाएं। पीले या लाल फूल हैं प्रियशाम को हनुमान जी के मंदिर या घर में बने हनुमान जी की मूर्ति के सामने साफ आसन पर बैठें. सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके अलावा उन्‍हें पुष्प अर्पित करें.

हनुमान जी को पीले या लाल फूल विशेष प्रिय होते हैं, पूजा आदि करने के बाद आप हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने का विशेष महत्व है। पूजास्थल को रखें साफ हनुमान जी को सिंदूर, वस्त्र आदि चढ़ाने के बाद पूजास्थल की ठीक से एक बार और सफाई करें और अगरबत्ती, धूप चढ़ाएं. उसके बाद हनुमान जी को गेंदे की फूल की माला चढ़ाएं और पुष्प के साथ गुड़ चने का भोग लगाएं।

See also  Horoscope Today 04 August: मेष और सिंह समेत इन चार राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ, कार्यों में मिलेगी सफलता