अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, हैदराबाद। सनराइजर्स की 5 विकेट से मुंबाई पर जीत ने उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। लेकिन अगर आज हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स से हार जाती है तो उसकी प्लेऑफ की दौड़ खत्म हो जाएगी।
सनराइजर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे और रनरेट बेहतर करनी होगी। दिल्ली की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। उसने 10 में से 5 मैच जीते हैं। सनराइजर्स ने 9 में से 4 मैच जीते हैं।
दिल्ली की टीम ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया था, वहीं हैदराबाद की टीम ने मुंबई को हराकर जीत की राह पकड़ी।