अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

आलीशान वृद्धाश्रम बनाएगी साय सरकार।

आलीशान वृद्धाश्रम बनाने की घोषणा, साय सरकार का बड़ा ऐलान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुजुर्गों के सम्मान और सेवा के लिए चार शहरों—रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में सर्व-सुविधायुक्त वृद्धाश्रम ‘सियान गुड़ी’ बनाने की योजना की घोषणा की।

सियान गुड़ी छत्तीसगढ़ी में बुजुर्गों के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द है। इस योजना में सरकार ऐसे वृद्धाश्रम बनाएगी, जहां बुजुर्गों को रहने, खाने, स्वास्थ्य, मनोरंजन और देखभाल की पूरी सुविधा मिलेगी। सीएम साय ने रायपुर में विशेष सेवा केंद्र की भी घोषणा की, जहां बुजुर्गों की साइकिल, चश्मा, छड़ी आदि की नि:शुल्क मरम्मत और देखभाल की जाएगी।

सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि उनके गुरु ने कहा था, अगर माता-पिता को खुश रखा जाए तो सारे भगवान खुश हो जाते हैं। कई बच्चे माता-पिता को पाल लेते हैं, लेकिन कई बार सक्षम बेटा भी माता-पिता की देखभाल नहीं कर पाता। यदि हर बेटा-बेटी अपने माता-पिता को भगवान मानकर सेवा करें, तो किसी ‘वृद्ध दिवस’ की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह धरती स्वर्ग बन जाएगी।

See also  VIDEO : चिड़ियाघर में बंदर के हाथ लग गया लड़की का फोन, तो कर डाली धड़ाधड़ ऑनलाइन शॉपिंग, फिर...