अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

आवासीय भूमि को कृषि दिखाकर वसूली का आरोप, महिला पटवारी की कार्यशैली से परेशान लोग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री के गृहनगर भिलाई चरोदा की महिला पटवारी अर्चना वर्मा जन चर्चा का विषय बन गई है अपने आप को राजस्व मंत्री की भतीजी बताती है और कुछ जमीन दलालों से ये सब कहलाती है, त्रस्त लोगों का कहना है कि दुर्ग कलेक्टर भी समय पर कार्यालय पहुंच जाते है लेकिन पटवारी मैडम का समय प्रतिदिन 1:00 बजे से शुरू होता है , इतना ही नहीं वह सीमित समय के लिए आती है, एक असिस्टेंट रखी है जो ऑफिस में आने वालों को उनकी परेशानी जमीन से संबंधित काम को एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में आवेदन देने की बात करते है, कई लोगों को मैडम से बात करवा देते है।

पीड़ित मोहम्मद शकील खान ने बताया कि उनका ऑफिस और घर जो विगत 31 वर्ष पहले का निर्माण हुआ है जिसमें एक नगर निवेश दो विशेषण प्राधिकरण तीसरा विद्युत मंडल चौथ भवन पूर्णता प्रमाण पत्र आदि जो विभिन्न कार्यालय से अनुमति ली गई है, सारे दस्तावेज प्रस्तुत किया गया।

उक्त खबर की पुष्टि के लिए जब महिला पटवारी से जब मोबाइल से संपर्क किया था उसके बाद भी महिला पटवारी अर्चना वर्मा ने कोई भी जवाब नहीं दिया इसके बाद महिला पटवारी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

See also  नवागढ़ के किसान संतोष साहू बने प्रेरणा स्रोत