अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

आसमान से बरसी आफत: आकाशीय बिजली के कहर से कई गाय और भैंसों की मौत

सरगुजा। बीती शाम आसमान से आफत बरसी और दर्जनों की संख्या में मवेशियों की जान चली गई। साथ ही बिजली गिरने से पुआल में भी आग लग गई। बता दें कि, कल सरगुजा के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। वहीं मैनपाट के परपटिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से ज्यादा मवेशी मारे गए एक साथ इतने मवेशियों की जान जाने से परिवार में शोक का माहौल है। दरअसल, बिजली गिरने से एक ही परिवार के रामसजन, शिवधारी, बिहारी, किशुन और दिनेश बालभगवान की 7 नग गाय और 5 नग भैंस की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मवेशी पालकों के घर में मातम पसर गया है।

See also  आज जनदर्शन स्थगित, CM विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम