अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मध्य प्रदेश : जिले ने सभी पंचायतों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाईयां स्थापित कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि ने न केवल जिले के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूती दी है, बल्कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान किए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर जिले की शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों में उद्योग स्थापित करने का महत्वाकांक्षी अभियान पिछले वर्ष अप्रैल माह में प्रारंभ किया गया था। अभियान का लक्ष्य मात्र एक वर्ष की अल्प अवधि में ही प्राप्त कर लिया गया। कलेक्टर सिंह के मार्गदर्शन में जिले की 160 पंचायतों में 336 नए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित किए गए हैं, जहां पहले कोई उद्योग नहीं था। पिछले एक वर्ष में विशेष अभियान के तहत इन उद्योगों में कुल 90 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।