अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

इस क्रिकेटर की मैच के दौरान Heart Attack से हुई मौत, भारतीय क्रिकेट में शोक की लहर…

लाइव क्रिकेट मैच के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर के साथ ऐसा हादसा हो गया जिसको देखकर लोग सन्न रह गए। यह हादसा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में क्रिकेट मैच के दौरान हुआ है जिसमें खिलाड़ी की मौत हो गई। बताया गया है कि त्रिपुरा की अंडर-23 टीम के खिलाड़ी मिथुन देबबर्मा को मैच के दौरान ही अटैक आ गया। इसके बाद खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, लकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। मंगलवार को अगरतला के महाराजा बिर बिक्रम क्रिकेट स्टेडियम में एक प्रैक्टिस मैच चल रहा था जिसमें मिथुन देबबर्मा भी खेल रहे थे।

मैच के दौरान मिथुन फील्डिंग कर रहे थे उसी दौरान अचानक से वो मैदान पर गिर पड़े। मिथुन को बेहोश होते देख उनके साथियों ने उन्हें तुरंत उठाया और नजदीकी इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार मिथुन देबबर्मा की मौत की वजह हार्ट अटैक रही है।

हालांकि मिथुन को इतनी कम उम्र में दिल का दौरा कैसे पड़ा ये जानने के लिए उनका शरीर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मिथुन देबबर्मा की मौत की खबर सुनकर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यश्र डॉ. मानिक शाह भी अस्पताल पहुंचे। इस बड़े हादसे से कई बड़े क्रिकेटर भी स्तब्ध हैं।

See also  अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ होटल के कमरे में पकड़ी गई थी बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री नाम जानकर रह जाओगे दंग !