अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

इस मॉल के पब में चल रही थी हुक्के और शराब की महफिल, पुलिस ने मारा छापा, नोटिस जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग. भिलाई के सूर्या मॉल स्थित Lisztomania पब में देर रात युवाओं को प्रतिबंधित हुक्का और शराब परोसा जा रहा था. इसी दौरान पुलिस की टीम ने अचानक दबिश दी, जिससे भीतर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कई युवक और युवतियों को कार्रवाई के दौरान पकड़ा है. वहीं क्लब को नोटिस दिया गया है. मामला सुपेला स्मृति नगर थाना का है.

जानकारी के मुताबिक, लिस्ट्रोमेनिया क्लब में निर्धारित समय के बाद भी युवाओं को शराब परोसी जा रही थी. रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने पब में दबिश दी. इस दौरान पब में हुक्का भी बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने क्लब की वीडियोग्राफी कराई और नोटिस भी जारी किया.

 

See also  गरीब-किसान पर नहीं पड़ेगा बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रभाव : सीएम साय