अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

ईरान पर अमेरिकी हमले पर UN की तीखी प्रतिक्रिया, कहा – हालात चिंताजनक और खतरनाक

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि वह ईरान में परमाणु केन्द्रों पर अमेरिका के बम हमलों से बेहद चिंतित हैं। गुतारेस ने एक बयान में कहा, ‘‘इस बात का जोखिम है कि यह संघर्ष तेजी से नियंत्रण से बाहर हो सकता है जिसके नागरिकों, क्षेत्र और दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘इस जोखिम भरे वक्त में यह अहम है कि हम अराजकता के चक्र से बचें।’’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव मुद्दे के कूटनीतिक समाधान का आह्वान किया।

See also  सोनम रघुवंशी के खिलाफ मिल गए पक्के सबूत, अब कातिल पत्नी को फांसी के फंदे से कोई नहीं बचा सकता! रेनकोट और शर्ट से इस तरह खुला राज