अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुंभ में किया स्नान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई और सूर्य देवता को अर्ध्य दिया। धनखड़ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज आगमन पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। महाकुंभ में शामिल होने के लिए आज 73 देशों के 116 राजदूत प्रयागराज पहुंच गए हैं। अरैल में ये राजदूत अपने-अपने देशों के ध्वज फहराकर संगम में डुबकी लगाएंगे।
इसके साथ अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर दर्शन करेंगे। इस बार अमेरिका, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, रूस, स्विट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल, कनाडा समेत 73 देशों के राजदूत शामिल होंगे। महाकुम्भ में अब तक 31 करोड़ 46 लाख लोग स्नान कर चुके हैं।

 

See also  आज 27 मई 2022 का राशिफल : "धनु राशि" के जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे, व्यवसाय ठीक चलेगा, घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी,