एलन मस्क ने मानी हार: डोनाल्ड ट्रंप के साथ लड़ाई में आया नया ट्विस्ट, टेस्ला CEO ने X पर लिखा- ‘कुछ ज्यादा ही…
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,Elon Musk Vs Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की लड़ाई में नया ट्विस्ट आया है। ट्रंप के साथ छिड़ी जुबानी जंग के बीच अरबपति कारोबारी और टेस्ला सीईओ ने X पर पोस्ट किया है। मस्क ने कहा कि मैं अपने पिछले सप्ताह के कुछ पोस्ट को लेकर खेद प्रकट करता हूं, क्योंकि ये कुछ ज्यादा ही हो गया था। यूएस राष्ट्रपति के साथ जुबानी जंग के बीच मस्क का ये ट्वीट काफी अहम माना जा रहा है। इस ट्वीट को मस्क की तरफ से जुबानी जंग को खत्म करने का ऐलान माना जा रहा है। हालांकि अगर ऐसा है भी तो ट्रंप इतनी आसानी ने मस्क को अब छोड़ने वाले नहीं हैं।
बता दें कि एलन मस्क और ट्रंप के बीच विवाद तब गहरा गया जब मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मस्क ने ट्रंप के खर्च और टैक्स कटौती वाले विधेयक जिसे ट्रंप ‘One Big Beautiful Bill’ कह रहे हैं, उसकी कड़ी आलोचना की थी।
इस पर ट्रंप ने मस्क को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एलॉन को इस बिल के बारे में बताया था, खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सब्सिडी में कटौती की बात, लेकिन एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बिल उन्हें कभी दिखाया ही नहीं गया। इतना ही नहीं, मस्क ने X पर ट्रंप के इंपीचमेंट (महाभियोग) का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया था, हालांकि उसे बाद में डिलीट कर दिया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि एलॉन ने ट्रंप के जेफरी एपस्टीन से पुराने संबंधों का भी ज़िक्र किया, जिसे ट्रंप ने पुराना और झूठा मुद्दा बताया था।
ट्रंप ने सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने की दी धमकी
Elon Musk से विवाद बढ़ा तो ट्रंप ने खुली धमकी दी कि वे मस्क की कंपनियों विशेष रूप से SpaceX के साथ सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है एलॉन बहुत दुखी और निराश महसूस कर रहे हैं। एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में तो ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि मुझे लगता है अब हमारा रिश्ता खत्म हो गया है।
दोनों के बीच लड़ाई की शुरुआत कहां से हुई
इस लड़ाई की शुरुआत उस समय हुई जब मस्क ने ट्रम्प के उस घरेलू नीति और टैक्स बिल की आलोचना की, जिसे ट्रम्प ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कहकर प्रचारित कर रहे थे। मस्क ने इस बिल को ‘बहुत बुरा’ बताया। बात यहीं नहीं रुकी। मस्क ने ट्रम्प और उनके सहयोगियों की पुरानी टिप्पणियों को सोशल मीडिया पर साझा करना शुरू कर दिया, जिनमें उन्होंने अमेरिकी सरकार के बढ़ते खर्च और घाटे पर चिंता जताई थी। इससे मामला और बढ़ गया। इस लड़ाई में अब और लोग भी शामिल हो गए हैं, जिनमें ट्रम्प के राजनीतिक साथी और टेक इंडस्ट्री के बड़े नाम भी हैं। ट्रम्प ने तो यहां तक कह दिया कि वे मस्क की कंपनियों के साथ अमेरिकी सरकार के सारे एग्रीमेंट खत्म करने पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप ने मस्क को ये भी धमकी दी कि अगर एलन मस्क डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को फंडिंग करते हैं, खासकर उन उम्मीदवारों को जो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं, तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे परिणाम क्या होंगे।
बिग ब्यूटीफुल बिल’ के 5 पॉइंट्स, जिससे मस्क नाराज
- इनकम टैक्स और एस्टेट टैक्स में 2017 में की गई कटौती को स्थायी बनाना, टैक्स कटौती को बढ़ाने का भी प्रस्ताव।
- ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी इनकम पर टैक्स कटौती का प्रस्ताव। व्हाइट हाउस का कहना है कि सालाना 30 से 80 हजार डॉलर की कमाई वालों को अगले साल 15% कम टैक्स देना होगा।
- अवैध इमिग्रेशन रोकने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी और अमेरिकी सेना को मजबूत करने पर ज्यादा खर्च करना।
- सरकार में फिजूलखर्ची, धोखाधड़ी और दुरुपयोग रोकने के लिए कड़े इंतजाम।
- डेब्ट सीलिंग यानी सरकार कितना कर्ज ले सकती है, उसकी सीमा बढ़ाना। ये सीमा समय-समय पर बढ़ानी पड़ती है ताकि सरकार अपने बिल और खर्चे चुका सके।मस्क ने 28 मई 2025 ट्रंप का छोड़ा था साथबता दें कि 28 मई 2025 को दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और टेस्ला CEO एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का साथ छोड़ने का ऐलान किया था। । ट्रंप से अपनी जोड़ी टूटने का ऐलान करते हुए मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए सोशल मीडिया पर बड़ा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने इस ऐलान से पहले ट्रंप के ‘बड़े, सुंदर’ (Big Beautifull) बिल की आलोचना की थी। उन्होंने ट्रंप के बिल की आलोचना करते हुए सरकार के खर्च की नीति को कमजोर बताया था।